*विक्रम कुमार*
सदियों से है कृपा उनकी पूरे इस संसार पर
लक्ष्मी माता आएंगी दीवाली के त्योहार पर
धन वैभव और सुख समृद्धि कमल पुष्प ले हाथ में
रिद्धि-सिद्धि भी हैं आईं गणपति बप्पा साथ में
भक्त सभी हैं जान लगाए इनके सत्कार पर
लक्ष्मी माता आएंगी दीवाली के त्योहार पर
मां से वैभव दुनिया की निर्धन को देतीं हैं धन
पांव रखे जो माटी पर तो वो बन जाता है कंचन
वर देतीं भक्तों को उनकी भक्ति के आधार पर
लक्ष्मी माता आएंगी दीवाली के त्योहार पर
गणपति बप्पा की महिमा भी जग में बड़ी निराली है
उनसे ही अपनी दुनिया में सदबुद्धि खुशहाली है
रखते दया का हाथ सदा ही हम सबके परिवार पर
लक्ष्मी माता आएंगी दीवाली के त्योहार पर
विनती है लक्ष्मी माता से और गणेश जी आपसे भी
सारे दीन-दुखी को दे दें धन वैभव और समृद्धि
कृपा बनाएं रखें सदा ही दीन-दुखी-लाचार पर
लक्ष्मी माता आएंगी दीवाली के त्योहार पर
लक्ष्मी माता आएंगी दीवाली के त्योहार पर
*विक्रम कुमार,मनोरा, वैशाली
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें