उज्जैन। लेखक साहित्यकार डाॅ देवेन्द्र जोशी की पुस्तक 'हम भारत के लोग' का लोकार्पण गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर की प्राचीनतम शिक्षण संस्थाओं में से एक जयभारती शिक्षण संस्थान के 47 वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर वरिष्ठ कवि, साहित्यकार और समीक्षक श्रीराम दवे के सारस्वत आतिथ्य, डाॅ जितेन्द्र भटनागर के प्रमुख आतिथ्य, बार कौंसिल सदस्य और वरिष्ठ अभिभाषक अशोक यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कला समीक्षक अशोक वक्त ने संचालन करते हुए कहा कि डाॅ देवेन्द्र जोशी की यह 12 वीं कृति है। सम सामयिक विषयों पर उनका लगातार लेखन उम्मीद जगाता है।
श्रीराम दवे ने अपनी समीक्षात्मक टीप में कहा कि भारत के संविधान की प्रस्तावना में वापरे गए पहले तीन शब्द 'हम भारत के लोग' जिस समावेशी चिन्तन - मनन - सृजन और दर्शन के परिचायक हैं उन्हीं तीन शब्दों को अपनी नवीन कृति का विषय बनाकर प्रखर पत्रकार,लेखक, कवि, शिक्षाविद डाॅ देवेन्द्र जोशी ने प्रशंसनीय कार्य किया है जिसके लिए उनके श्रम की सराहना की जाना चाहिए। यह कृति नई पीढी के लिए बहुत उपयोगी है। अतः सभी बच्चों को इसे जरूर पढना चाहिए। गणतंत्र दिवस के दिन विद्यालय की तरूणाई के बीच कृत का लोकार्पण अवसर की प्रासंगिकता को और बढा देता है। अतिथियों का स्वागत राजेन्द्र जोशी, आशा तिवारी, रमा जोशी आदि ने किया। आभार विपुल जोशी ने माना।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें