उज्जैन। कोरोनावायरस कोविड 19 के विरुद्ध महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति जी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे व्यापक जागरूकता अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश के सभी शासकीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों द्वारा एक पत्रक जारी किया गया है। इस पत्रक में कोरोना कोविड 19 के संबंध में प्रामाणिक सूचना एवं प्रसार सम्बन्धी जानकारी दी गई है। यह पत्रक विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, शोधकर्ताओं, विद्यार्थियों और जनसामान्य की ओर प्रेषित कर उनसे अनुरोध किया गया है कि वे इस पत्रक के साथ कोविड 19 से सम्बंधित वस्तुपरक प्रचार प्रसार सामग्री व्हाट्सएप समूहों में प्रसारित करें।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बालकृष्ण शर्मा ने समस्त प्रबुद्ध जनों से निवेदन किया है कि वे मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के माध्यम से इस महामारी से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी लेकर जन समुदाय में प्रसारित करें। साथ ही इस बात का उल्लेख करें कि यह सन्देश किस वेबसाइट से लिया गया है। इसी प्रकार व्हाट्सएप समूहों पर विक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट का यह लिंक भी शेयर करें : कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव और जागरूकता के लिए जरूरी निर्देश : http://vikramuniv.ac.in/?page_id=6152
सन्देश के साथ स्रोत बेवसाइट का उल्लेख अवश्य करें।
कुलानुशासक
विक्रम विश्वविद्यालय
उज्जैन
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें